चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थानान्तर्गत घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूरवर्ती तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू गांव में शनिवार को चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने एवं जिला प्रशासन व पुलिस के साथ बेहतर समन्वय, सम्पर्क सुदृढ़ करना है. दोनों गांव घोर नक्सल प्रभावित रहे हैं और नक्सलियों के द्वारा लगातार आमजनता को परेशान किया जाता रहा है.
चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर एवं कोबरा द्वारा संयुक्त अभियान संचालन के उपरांत सुरक्षा बलों ने वहाँ पर ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सदर अस्पताल, चाईबासा के चिकित्सीय टीम के द्वारा वहां चिकित्सीय शिविर लगाकर विभिन्न परेशानियों एवं बीमारियों से ग्रसित स्थानीय ग्रामीणों का ईलाज किया गया. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में बच्चों से लेकर बुढ़ो को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करायी गयी.
इसके साथ ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्री जैसे- छाता, मच्छरदानी, साड़ी, धोती, चप्पल, बच्चों के कपड़े इत्यादि सामानों का वितरण किया गया. इसी क्रम में ग्रामीणों में कुछ खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया. इस शिविर से सरजोमबुरू एवं तुम्बाहाका गाँव वालों में संतुष्टि का भाव देखा गया और उन्होनें भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करने की मांग की गयी. साथ ही उन्होनें सरजोमबुरू- तुम्बाहाका – अजदबेड़ा मार्ग को बनाने और तुम्बाहाका – रेंगड़ाहातु मार्ग को बनाने की मांग रखी, जिसे सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने आश्वासन दिया गया.