चाईबासा : कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम से समानांतर सरकार चला रहे चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनकी रिहाई के लिए मुफ्फसिल थाना का घेराव करने पहुंचे समर्थक ग्रामीणों और पुलिस के बीच रविवार को झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया.
ग्रामीणों ने पुलिस से धक्का- मुक्की की जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. दोनों तरफ से लाठी- डंडे चले जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक सहित तीन लोग घायल हो गए हैं.
Video
भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठीचार्ज की गई. जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण किया जा सका. पुलिस ने पूरे बड़ी बाजार क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
Video
बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही बज्र वाहन को भी उतारा गया है. वज्र वाहन से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है.
Video