चाईबासा: 15 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन के मद्देनजर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय चाईबासा में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. बैठक की शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और वंदे मातरम गीत से की गई.
इस कार्यक्रम के पूर्व, एसोसिएशन ग्राउंड में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ.जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में हेलीपैड पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में दिशा- निर्देश दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से 25,000 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और सिंहभूम की जनता में विशेष उत्साह है. सभी कार्यकर्ता तन, मन, धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को माल्यार्पण कर और पुष्प देकर सम्मानित किया. मंच संचालन महामंत्री विपिन लागुरी ने किया.
कार्यक्रम में बालमुकुंद सहाय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बड़कुंवर गागराई, प्रदेश उपाध्यक्ष, मधु कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री, गीता कोड़ा, पूर्व सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता, संजय पांडे जिला अध्यक्ष, शशि सामड, पूर्व विधायक, जवाहरलाल बानरा, गुरुचरण नायक, जे.वी. तुबिद, पूर्व प्रत्याशी, मनोज कुमार महतो बाजपई, लालमुनी पूर्ति, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति , शुरू नंदी, सतीश पुरी, गोविंद पाठक लंकेश्वर तमसोए, मनोज सिंह, प्रभारी चक्रधरपुर राजकुमार सिंह, प्रभारी मझगांव , सुशीला टोप्पो बबलू शर्मा, विपिन लागुरी, प्रताप कटियार, विजय मेलगांडी, पवन शर्मा, मालती गिलुवा ललित मोहन गिलुवा, सुरेश साव, चंद्र मोहन तियु, मनोज लेयांगी, हेमंत केसरी, रामानुज शर्मा, पवन शंकर पांडे, दुर्गावती बोयपाई, महिला जिला अध्यक्ष, रानी बंदिया, रंजन प्रसाद, मुकेश कुमार, जितेंद्र नाथ ओझा, रूपा दास हेमनंदी विश्वकर्मा बिरजू रजक, रोहित पाल, अनन्त सयनम सभी मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे.