चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा सीट से विजयी हुए नवनिर्वाचित विधायक जगत माझी को रविवार को एथलेटिक्स एसोसिएशन और मनोहरपुर के खिलाड़ियों ने उनके आवास पहुंचकर फूल- माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ दे कर बधाई दी.
साथ ही पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी से शिष्टाचार भेंट कर आगामी दिनों में जिला में आयोजित होने वाले शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रॉस कंट्री दौड़ एवं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की.
इसमें पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, सह सचिव संजीव बहांदा, लखिंद्र पाल, शिवा हेंब्रम, पवन गोप, देवाशीष लोहरा, प्रितम सहित क्षेत्र के खिलाडी शामिल थे.