सदानंद पंडित बेलहर (बांका)
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरपीसी सिंह ने बेलहर की धरती पर बेलहर पेट्रोल पंप बेलहर चौक, साहिबगंज, विष्णु नगर बकरार, शिवलोक के कांवरिया धर्मशाला में मिलन भव्य समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार के दिन केंद्रीय इस्पात मंत्री आरपीसी सिंह बेलहर की धरती पर कांवरिया धर्मशाला में एक भव्य समारोह का आयोजन किया।
केंद्रीय मंत्री के द्वारा सम्मान समारोह में बताया कि हमारी जदयू पार्टी के विस्तार पूर्वक ढंग से सभी बूथ स्तर तक हम अपनी कार्यकर्ताओं के द्वारा सुसज्जित किया जाएगा। ताकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर प्रखंड जिला स्तर, बूथ स्तर को मजबूती कर सकें। साथ ही साथ माननीय नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को प्रत्येक पंचायत एवं ग्रामीणों तक इनकी जानकारी पहुंच सके। और इनका प्रयास हम हर संभव कर रहे हैं।और इन योजनाओं का लाभ उन ग्रामीणों को मिल सके। इसके अलावा हर ग्रामीण एवं शहरी परिवारों को करोना काल की इस महामारी में आम जनताओं की हाल किस प्रकार व्यक्तित्व किया, इसके अनुरूप कार्यो की भी समीक्षा की गई।
आम जनों ने की अपील
माननीय केंद्रीय इस्पात मंत्री आरपीसी सिंह ने आम जनों एवं जनता उसे बांका की विकास को लेकर अपील की, ताकि बिहार राज्य में बांका जिला पिछड़ी जिला में गिनती नहीं आ सके। बांका के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की।
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने क्या कहे
करोना काल के इस महामारी में सभी जनताओं को समय पर मास्क एवं टीकाकरण करने की अपील की। वहीं जदयू पार्टी के बूथ स्तर पर तक कार्यकर्ताओं को मजबूती करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को आम जनों तक किस प्रकार पहुंचे अपने कार्यकर्ताओं को बताया।और जदयू पार्टी मजबूती से विस्तार हो सके।
मौके पर उपस्थित माननीय बांका सांसद गिरधारी यादव, बेलहर विधायक मनोज यादव ,सुल्तानगंज विधायक, मुखिया नंदेश्वरी यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सूरज हसदा ,परमानंद यादव, बबलू सिंह, साधु यादव एवं समस्त प्रखंड से आए जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
बांका से कुमार कुंदन की रिपोर्ट!
Exploring world