केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर सोमवार को बिहार के हाजीपुर में एक महिला ने स्याही फेंक दी. उन पर यह हमला तब हुआ, जब वह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पशुपति पारस हाजीपुर पहुंचे हैं. पारस हाजीपुर में आभार यात्रा निकाल रहे हैं. उन पर स्याही फेंकने वाली महिला को उनके भतीजे चिराग पासवान का समर्थक बताया जा रहा है. स्याही फेंके जाने के बाद पशुपति पारस को कपड़े बदलने पड़ गए. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए समर्थकों में हलचल मच गयी.
हाजीपुर सांसद और केंद्र में मंत्री पशुपति पारस ने आज से बिहार में आभार यात्रा की शुरुआत की है, लेकिन यात्रा के दौरान मंत्री बने पशुपति पारस को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. भारी विरोध और चिराग समर्थको द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के साथ चिराग पासवान की एक महिला समर्थक ने पशुपति पारस पर कालिख फेंक दिया. जिसके बाद. रोड शो के दौरान हुए इस घटना के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई.. सुरक्षा कर्मियों ने पशुपति पारस की गाडी को घेर लिया. कालिख फेंकने वाली महिला सड़क पर गिर गई. कार्यकर्ताओ और सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री जी को हालात से निकाला.
वहीं रोड शो के बाद मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे , जंहा मंत्री जी के कपड़ो पर कालिख साफ दिख रहा था. मंत्री जी ने कपडे बदले उसके बाद मीडियाकर्मियों से बात की.
चिराग पासवान के हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने के बाद पशुपति पारस ने भी हाजीपुर से ही आभार यात्रा की शुरुआत की है, लेकिन यात्रा के शुरुआत के साथ ही भारी बवाल दिखा.. पशुपति पारस के आभार यात्रा के दौरान चिराग समर्थको ने पारस के आभार यात्रा के दौरान काले झंडे लेकर बवाल काटा. आभार यात्रा में आये पारस समर्थको की गाड़ियों पर लगे झंडे बैनर को चिराग समर्थक फाड़ते दिखे. दरअसल लम्बे समय बाद , या कहे चुनाव जितने के बाद पशुपति पारस पहली बार क्षेत्र की जनता से मिलने पहुंचे है. इस बीच पार्टी में मचे बवाल और लोजपा के दो फाड़ हो जाने के बाद हाजीपुर में समर्थक दो फाड़ दिखे. आभार यात्रा के दौरान जंहा पशुपति पारस समर्थको ने अपने नेता के स्वागत में 51 फुट की माला से अपने नेता का स्वागत किया, जिसे पहनाने के लिए क्रेन की मदद ली गई. तो वंही चिराग समर्थको ने भारी बवाल काट कर पशुपति पारस को ये सन्देश दे दिया है कि राम विलास पासवान के परंपरागत सीट हाजीपुरकी राह उनके लिए आसान नहीं रहने वाली है.