अपराधी कितना भी चलाक क्यों ना हो, कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है. अपराधी डाल- डाल तो पुलिस पात- पात के तर्ज पर अपराधियों की टोह लेने में जुटी रहती है. इसी दौरान बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले को लेकर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया, कि मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बक्सर- चौसा सड़क का है. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि डेलहवा बाबा मोड़ के पास अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी घात लगाए बैठे हैं. सूचना के तुरंत बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर गोरख राम के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित करवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य एक अपराधी राहुल यादव ग्राम तियरा थाना राजपुर का निवासी है जो भागने में सफल रहा. एसपी ने बताया, कि मुक्ति नारायण सिंह उर्फ बंटी जो ग्राम शरांव, थाना राजपुर का हैं. दूसरा अजय उपाध्याय जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर का है और तीसरा सोनू यादव ग्राम ताजपुर थाना राजपुर का हैं. इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि लूट को अंजाम देने के फिराक में थे. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल तथा चार मैगजीन साथ में 8 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन के साथ एक अपाची मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है की किन-किन कांडों में इनकी संलिप्तता है. बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी, कि पुलिस फरार अपराधी को कबतक गिरफ्तार कर पाती है. वहीं पकड़े गए अपराधियों के अपराधिक इतिहास क्या रहे हैं यह आने वाला वक्त बताएगा.
Exploring world