बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पुलिस बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे हाल ही में अपनी सैलरी को लेकर खबरों में आए थे. रिपोर्ट्स थीं कि उनकी सैलरी 1.5 करोड़ रुपये सालाना है. अब पुलिस बॉडीगार्ड जितेंद्र पर 1.5 करोड़ की सालाना कमाई के आरोपों के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. जितेंद्र के खिलाफ इस मामले में डिपार्टमेंटल इंक्वारी शुरू कर दी गई है. कॉन्स्टेबल जितेंद्र शिंदे को मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट से अटैच कर दिया गया जो कि अभी तक अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड थे. कुछ सालों से वे इस भूमिका में थे. हाल में ही ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि उनकी सालाना कमाई 1.5 करोड़ है. अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच हो रही है कि शिंदे की ये कमाई कहां से हो रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि वे सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. सूत्रों का कहना है कि सिक्योरिटी एसेंजी के जरिए वे कई सेलेब्स को भी सुरक्षा मुहैया करवाते हैं. शिंदे ने बताया है कि उनकी पत्नी सिक्योरिटी एजेंसी चलाती हैं और बिजनेस उन्हीं के नाम पर है. मुंबई पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच करेगी. शिंदे ने इस बात से इनकार किया है कि अमिताभ बच्चन उन्हें 1.5 करोड़ देते हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक, किसी भी पुलिस वाले की पोस्टिंग एक जगह पांच साल से ज्यादा नहीं हो सकती. जितेंद्र अमिताभ बच्चन के साथ 2015 से काम कर रहा है. अमिताभ को सरकार की ओर से एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. इसमें हमेशा दो कान्स्टेबल पोस्टेड रहते हैं. शिंदे को कई मौके पर अमिताभ के साथ बतौर सिक्योरिटी देखा गया है. फिलहाल शिंदे को साउथ मुंबई के पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है.
Exploring world