बोकारो: सेक्टर चार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक के समीप नया मोड़ से सेक्टर 9 की तरफ जा रही काले रंग की स्कॉर्पियो आगे जा रही बाइक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई और स्कॉर्पियो पूरी तरह से पलट गई जिसमें सवार बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए.
विज्ञापन
वैसे गनीमत रही कि कार में सवार लोगों की जान माल की क्षति नहीं हुई. हालांकि स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान सड़क पर जा रहे लोगों ने दौड़कर स्कार्पियो सवार लोगों को बचाने की कोशिश की. साथ ही क्रेन बुलाकर स्कॉर्पियो को सड़क से हटाया गया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विज्ञापन