बोकारो (Anil Kumar) जिला के ललपनिया थाना अंतर्गत टीटीपीएस प्लांट के अधीन लुगुबुरु आदिवासी मोटर परिवहन स्वालम्बी सहकारी समिति लिमिटेड में संविदा में चालक के पद पर लगभग 20 वर्षो से कार्यरत नारायण प्रजापति की कार्यअवधि के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे आनन- फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे तीन पुत्री सहित बूढ़ी माँ को छोड़ गए हैं.
इधर गुरुवार को मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्लांट की ओर जानेवाले मुख्य सड़क को शव के साथ जाम कर दिया. ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह करीब 9:00 शव को मुख्य सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया.
देखें video
करीब साथ घंटे तक प्लांट जानेवाली सड़क जाम रही. इस दौरान टीटीपीएस प्लांट की ओर जाने वाले वाहन सड़क पर ही खड़े रहे. वहीं ग्रामीणों की टीटीपीएस प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के पश्चात लगभग सात घण्टे बाद शाम चार बजे जाम को हटा लिया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि टीटीपीएस प्रबंधन को इस संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करनी चाहिए, जिससे मृतक के बच्चों का भरण पोषण हो सके.
बाईट
अनुज कुमार (ग्रामीण)
बाईट
झरी स्वर्णकार (ग्रामीण)
बाईट
सुनीता देवी (जिप अध्यक्ष- बोकारो)