बोकारो (Anil Kumar) चास नगर निगम के महापौर प्रत्याशी संजू देवी ने होली मिलन समारोह का आयोजन बुनियादी स्कूल के प्रांगण में किया. जहां चास- बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों हजार की संख्या में लोगों ने होली मिलन का लुफ्त उठाया.
सभी ने एक दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाए दी. होली मिलन समारोह में शामिल समाजसेवी विनोद कुमार ने कहा कि होली खुशियों और आपसी भाईचारे का त्यौहार है. 2023 का वर्ष खुशियों का वर्ष हो और आप सभी यह त्यौहार धूमधाम और आपसी भाईचारे के साथ मनाए.
होली मिलन के दौरान मौजूद कलाकारों ने होली के गानों से लोगों का जमकर मनोरंजन किया. महापौर प्रत्याशी संजू देवी ने कहा कि यह कार्यक्रम आप सभी के सहयोग के बिना अधूरी थी. चास- बोकारो की जनता को आभार व्यक्त करती हूं कि मेरे समर्थन में हजारों की संख्या में महिला- पुरुष बच्चे और बुजुर्गों ने आकर मुझे आशीर्वाद दिया. सभी से यह मैं निवेदन करूंगी कि होली पर्व में रंग- गुलाल लगाकर शांति से होली मनाएं.