बोकारो (Anil Kumar) रविवार को बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रधानमंत्री के जन उपयोगी योजनाओं को लोगों के बीच ले जाकर राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक से अधिक लोकसभा की सीट दिलाते हुए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया.
इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश संगठन महामंत्री कर्मवीर मुख्य रूप से मौजूद रहे. दोनों ही नेताओं ने युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों को आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन उपयोगी योजनाओं को लोगों तक ले जाने का टिप्स दिया. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और देशभक्ति के संगीत पर कार्य समिति के सदस्य झूमते नजर आए.
video
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान करने का निर्णय लिया गया है. इस युवा और जनविरोधी सरकार को पार्टी के एक- एक युवा उखाड़ फेंकने के लिए लोगों के बीच जाएंगे और भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
बाइट
किसलय तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष- भारतीय जनता युवा मोर्चा)