कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक तन्मय घोष ने आज (सोमवार को) तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तकरार जारी है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर रहती है। वहीं रविवार को पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी सरकार जीतकर भी कानून व्यवस्था ठीक नहीं कर पाई है। न ही वो अपराधियों को सजा दे पाई। दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘लोगों को भ्रमित करने के लिए अलग-अलग मुद्दों पर राजनीति हो रही है, पहले भी कई बार हुई, उसका कोई परिणाम नहीं आया। 2019 चुनाव के पहले भी दीदी सारे लोगों को बुलाई थीं.
Exploring world