ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के मौत की सूचना मिलते ही कोल्हान में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जहां उनके चाहनेवालों और समर्थकों की शोक संवेदनाएं लगातार मिल रही है.भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक साधु महतो के निधन पर भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, कि कोल्हान के राजनीति का एक खूंटा गिर गया. आदिवासी मूलवासी राजनीति के प्रमुख योद्धा के रूप के कोल्हान ने एक दबंग नेता को खो दिया. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि साधु महतो की असमय मृत्यु झकझोर देने वाली है. पार्टी के अलावा महतो समाज के सामाजिक गतिविधियों में उनका नेतृत्व काफी अहम हुआ करता था. सरायकेला के रँगाटांड में 1967 में पैदा हुए साधु दा का महज 54 वर्ष की उम्र में निधन होना काफी दुखदायी है.
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. विदित रहे, कि ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो का मंगलवार सुबह कोलकाता स्थित रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में निधन हो गया है. पिछले दिनों उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद वे कोलकाता में ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुई. जहां आज दिन के 11:00 बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली. कल यानी बुधवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा.