SARAIKELA सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी को चक्रधरपुर रेल मंडल के उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.


मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनज़र सेवाओं में सुधार के लिए रेलवे को परामर्श देती है. मालूम हो कि मनोज चौधरी सरायकेला निवासी नगर पंचायत उपाध्यक्ष, सरायकेला-खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आदि बहुत सारे सामाजिक कार्यों के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं. भाजपा व अन्य संगठनों के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी प्रतिभा का छाप छोड़ा है. साथ ही वे विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आवाज बुलंद करने में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते है.
मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी ने बताया कि अन्य संगठनों के दायित्व के साथ वे इस दायित्व का भी निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे. चौधरी ने कहा, कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि आम रेल यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. साथ ही यात्रियों के किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन अंतर्गत सीनी, महालीमुरूप, राजखरसावां, बराबंबो के सभी स्टेशनों पर सैनिटरी पैड की व्यवस्था हो, शुद्ध जल, यात्री शेड की व्यवस्था और विभिन्न स्टेशनों पर साफ सफाई पर ही हमारा पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा.
