जमशेदपुर के मानगो नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट होते ही तमाम राजनीतिक दल अपने- अपने तरीके से राजनीति में जुट गए हैं. हर राजनीति दलों को निगम क्षेत्र में फैली गंदगी और नागरिक सुविधाओं का अभाव नजर आने लगा है. गुरुवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा उलीडीह क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को देते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र में फैली गंदगी और बेकार पड़े स्ट्रीट लाइटों का मरम्मत कराए जाने की मांग की गई. जानकारी देते हुए भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि उलीडीह मंडल में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है. इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया है. साथ ही अल्टीमेटम दिया गया है, कि अगर जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो आने वाले दिनों में भारतीय जनतंत्र मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएगी.
Exploring world