जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 8 निवासी कांग्रेस नेता इकबाल पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने नशेड़ी गैंग के सक्रिय सदस्य आकाश सिंह उर्फ बाटला को गिरफ्तार किया है.
आकाश की निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी पिस्टल, एक सिक्सर और 11 गोलियां भी बरामद की हैं. इस मामले में मुख्य सरगना सलमान अब तक फरार चल रहा है. गुरुवार को अपने कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कांड में संलिप्त बाटला कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है.
वह सलमान गैंग के साथ दुकानदारों से रंगदारी मांगने का काम करता है. वह सात मामलों में वांछित था. बता दें कि 15 जुलाई को सलमान ने इकबाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. मामले में अब तक पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस सलमान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बाईट
प्रभात कुमार (एसएसपी- जमशेदपुर)
विज्ञापन
विज्ञापन