बेतिया: बिहार में सत्ता परिवर्तन का दर्द भाजपा हजम नहीं कर पा रही है. सीएम नीतीश कुमार पर भाजपा का ताबड़तोड़ हमला जारी है. पूरे राज्य में भाजपा के विधायक सांसद और नेता नीतीश कुमार पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए विरोध करते देखे जा रहे हैं. जहां सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करने से भी भाजपाई नहीं चूक रहे हैं.
ऐसा ही मामला बेतिया से प्रकाश में आया है. जहां पांच बार की विधायक रहीं पद्मश्री भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश को नशेड़ी औऱ गंजेड़ी करार देते हुए करारा हमला किया है. शनिवार को जिले के
रामनगर प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित धरना- प्रदर्शन में पद्मश्री विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर एक के बाद एक तीखे प्रहार करते हुए कहा, बग़ैर गांजा पिए नीतीश कुमार विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नही होते. उन्होंने सीएम नीतीश पर
बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने पर विश्वासघात का आरोप लगाया. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कल तक भागीरथी देवी मौन क्यों थीं ? गठबंधन टूटने के बाद उन्हें सीएम नीतीश के गंजेड़ी और नशेड़ी होने का अहसास क्यों हुआ ? मतलब सदन में भाजपाई भी चिलम सोटने में सहभागी थे ! सवाल सत्ता में रहते उठाते तो जनता ज्यादा तवज्जो देती. अब इसे जनता राजनीतिक जुमला से अधिक कुछ नहीं माननेवाली. बहरहाल बिहार में इन दिनों राजनीतिक गलियारों में आरोप- प्रत्यारोप का दौर चरम पर है.
सुने पद्मश्री विधायक भागीदारी देवी के आरोप video