GAYA: बिहार के गया जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी और डोभी थाना की पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली रविंदर दास को डोभी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उक्त नक्सली गया-अंबा स्टेट हाईवे पर एक नवनिर्मित पुल कपसिया थाना के परिया गांव के पास काम करने वाले मजदूर के ऊपर फायरिंग करके जेसीबी मशीन को आग लगाने एवं पीएलएफआई संगठन बताकर नक्सली पर्चा लगाने के मामले में आरोपित है.
29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के निर्देश पर बीबीपेसरा कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर आदित्य कुमार एवं जवानों और डोभी पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. उच्च नक्सली की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा है. एसएसबी इंस्पेक्टर आदित्य कुमार द्वारा उक्त नक्सली से पूछताछ की गई. पूछताछ करने के बाद नक्सली रविंदर दास को डोभी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके द्वारा और कौन-कौन सी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट