गया: बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2011 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
देखें video
इस संबंध में शेरघाटी अनुमंडल डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर गुरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी मोड़ के समीप से दो मोबाइल फोन के साथ 2011 से फरार चल रहे नक्सली विनय यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली विनय यादव ने नक्सलियों के कोर कमिटी के सदस्यों से संपर्क रहने की बात स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि गुरुआ क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने को लेकर मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा था. नक्सली विनय यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. उसके ऊपर गया जिले के कोंच थाना में भी नक्सली कांड दर्ज है. यह 2011 से फरार चल रहा था. इसके ऊपर कई नक्सली वारदात में शामिल होने के मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा.
देखें video
प्रवेंद्र भारती (डीएसपी- शेरघाटी अनुमंडल)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट