भागलपुर (Ashish Kumar) बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक बिहार के दिशा- निर्देश पर पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए राज्यभर की पुलिस जनता के साथ सीधा संवाद कर रही है. साथ ही लोगों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को भागलपुर के सन्हौला थाना पुलिस के जवानों ने दूसरे दिन भी बाइक रैली निकाली.
सोमवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा बताया गया है कि यह मुख्य रूप से पुलिस पब्लिक जनसंवाद बाइक रैली है. पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ मिलकर एक सप्ताह तक पुलिस जवान और अधिकारी थाना क्षेत्र के गांव- गांव जाकर जनसंवाद स्थापित करने का काम करेंगे. इस दौरान ग्रामीणों से पुलिस से जुड़ी हुई समस्याओं को भी जानेंगे और इसकी जानकारी अधिकारियों को देंगे. थानाध्यक्ष के निर्देशन में रूट चार्ट तैयार किया गया है. विभिन्न इलाकों में पहुंचकर पुलिस पब्लिक को प्रेरित करने का काम करेंगे. इस दौरान लोगों को सड़क दुर्घटना में मेडिकल इमरजेंसी सहायता प्राप्त करने के लिए क्या करना है, कैसे करना है इसकी जानकारी भी दिया गया. लोगों को साइबर अपराध जैसी घटनाओं को बारे में जानकारी दिया गया. ठगी का शिकार ना हो इसके लिए भी जानकारी दी गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन्हें डराया- धमकाया या दबाया जाता है, अथवा जो पुलिसकर्मी के भय से थाना नहीं आना चाहते हैं, ऐसी सभी लोगों के लिए रैली निकाली गई है. उन्हें किसी भी तरीके की कोई भी समस्या होती है रैली के माध्यम से भी बात रख सकते हैं. पुलिस कर्मियों द्वारा गांव- गांव में पुलिस से संबंधित पर्ची बांटा जा रहा है. साथ ही यह संदेश दिया जा रहा है कि किसी भी तरह की समस्या हो या शराब बेचने या बनाने वाले के विरुद्ध सूचना देना हो तो उसके लिए पर्ची में नंबर दिया गया है जिस पर सूचना दे सकते हैं. इस बाइक रेली में पुलिस अधिकारियों के साथ दर्जनों पुलिस जवान मौजूद थे.
देखें video