ROHTAS बड़ी खबर बिहार से है. जहां रोहतास में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के दौरान जबरदस्त बवाल देखने को मिला है. चुनाव प्रचार के दौरान लगभग 20 राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. इस बड़ी घटना में असामजिक तत्वों ने मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. प्रचार करने गई महिला मुखिया प्रत्याशी किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकली हैं. पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.


देखें video
घटना रोहतास जिले के बिक्रमगंज की है. यहां पंचायत चुनाव के दौरान जबरदस्त घटना हुई है. बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत के बरुणा गांव में प्रचार कर रही मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर हमला करने की बात सामने आ रही है. मुखिया प्रत्याशी की स्कार्पियो कार को भी फूंक दिया गया है. जानकारी मिली है कि शिवपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी श्वेता सिंह बरुणा गांव में चुनाव प्रचार के लिए गई थी. इस दौरान रास्ते में एक बाइक लगी हुई थी. इसी बाइक को हटाने को लेकर ववाद उत्पन्न हुआ और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू गई.
देखें video
श्वेता सिंह ने बताया कि अचानक एक छत से गोली चलने लगी और जान बचाने के लिए वह भाग निकलीं. उनेके समर्थक और ड्राइवर भी मौके से जान बचाकर भाग निकले. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. जिसके कारण वह धू-धू कर जल उठी.
देखें video
श्वेता सिंह (प्रत्याशी)
बताया जा रहा है कि श्वेता सिंह पूर्व मुखिया अमित सिंह की पत्नी है और चुनाव के मैदान में है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बिक्रमगंज थाना की पुलिस उपद्रवियों की तलाश में छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 5-6 लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है. घटना में भारी उपद्रव की पुष्टि हुई है. पुलिस सभी उपद्रवियों की तलाश के लिए छापामारी कर रही है.
देखें video
शशि भूषण सिंह (एसडीपीओ- बिक्रमगंज)
रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट
