खबर सासाराम से है. जहां सासाराम नगर थाना के तकिया बाजार स्थित बाजार समिति के प्रांगण में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. दंडाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.
देखें video
इस दौरान भगदड़ में एक युवक का सिर भी फट गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि आज सुबह 7 बजे से ही मतगणना केंद्र पर लोग बैठे हुए थे. जैसे- जैसे परिणाम आता गया, समर्थक उत्साहित होते रहे. वहीं जिन प्रत्याशियों के हार की सूचना मिलती रही, उनके समर्थक समय-समय पर उग्र होते रहे. इसी बीच कुछ प्रत्याशियों के समर्थक अचानक उग्र हो गए तथा मतगणना केंद्र के बाहर शोर- शराबा और हंगामा शुरू कर दिया. बताया जाता है कि कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर रोड़े पत्थर भी चला दिए. जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ा. इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी भाजी. इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई और एक युवक भी घायल हो गया. हालांकि पुलिस की उग्रता को देख उपद्रवी मौका देख भाग निकले.
देखें video
मुश्तकीम (प्रत्यक्षदर्शी)
रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट
Exploring world