विज्ञापन
गया: पंचायत आम चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सभी बूथों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में एसएसबी एवं सीआरपीएफ द्वारा मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की जा रही है. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
टिकारी प्रखंड में 22 पंचायत हैं, जिसमे कुल मतदाता 1 लाख 47 हजार 762 हैं. पुरुष मतदाता 76 हजार 972 है, जबकि महिला मतदाता 70 हजार 779 तथा अन्य 11 मतदाता हैं. टिकारी प्रखंड में मुखिया पद के लिए 172 अभ्यार्थी, पंचायत समिति सदस्य के लिए 177, वार्ड सदस्य के लिए 1110, सरपंच के लिए 107 तथा पंच के लिए 359 चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह से टिकारी प्रखंड में 6 पदों के लिए कुल 1925 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. वही गया जिले के गुरारू प्रखंड में 12 पंचायत है. जिसमे कुल 1340 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 176 है. (नीचे पढ़ें)
कुल मतदाताओं की संख्या 94 हजार 112 है. जिसमे पुरुष मतदाता 49 हजार 173 है, जबकि महिला मतदाता 44 हजार 936 तथा अन्य मतदाता 03 हैं. आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 01 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण स्वयं करें तथा सेक्टर पदाधिकारी को करने के लिए कहे ताकि कमजोर वर्ग के लोग अच्छी संख्या में मतदान कर सकें. उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान प्रथम चरण के मतदान से भी अच्छा हो, यह सुनिश्चित करें. (नीचे पढ़ें)
मतदान कार्य को शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से कराने हेतु टिकारी तथा गुरारू में 01-01 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
देखें video
वहीं टिकारी प्रखंड के टेपा मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान करने आए सुनील शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र पर इस बार अच्छी व्यवस्था है. ईवीएम की भी व्यवस्था की गई है. इससे मतदान करने में काफी सहूलियत होती है. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर हम लोग मतदान करने आए हैं. जो हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे, हमलोग उन्हें ही अपना वोट देंगे.
सुनील शर्मा (मतदाता)
वही महिला मतदाता मंजू देवी ने बताया कि बूथ पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गई है वह अच्छी है. विकास के मुद्दे के साथ ही हम लोग मतदान कर रहे हैं. कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
मंजू देवी (महिला मतदाता)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world
विज्ञापन