गया: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दौरान प्रत्याशी हर तरह से अपना दमखम दिखा रहे हैं. जीत को लेकर प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं. साथ ही चुनाव के प्रति उनकी दीवानगी भी देखने को मिल रही है.
गया शहर के नगर प्रखंड चंदौती में नौवें चरण के तहत मतदान होना है. लेकिन नगर प्रखंड चंदौती क्रम संख्या 20 से जिला परिषद के उम्मीदवार अशोक कुमार भारती अभी से ही जनसंपर्क कर रहे हैं. क्षेत्र के दलित टोलों में कड़ी गर्मी और धूप के बीच जनसंपर्क अभियान जारी है. समर्थकों के साथ हाथ जोड़कर जनता से सहयोग करने की अपील कर रहे है.
देखें video
इस दौरान अशोक भारती ने कहा कि भले ही हमारे क्षेत्र में नौवें चरण के तहत मतदान होना है. अभी चुनाव चिन्ह तक नहीं मिला है, लेकिन चुनाव हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता. हम 15 वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं. कोरोना काल में भी क्षेत्र के लोगों के लिए बढ़- चढ़कर कार्य किया. जनसंपर्क के दौरान दलित टोले में लोग कई तरह की समस्याएं बता रहे हैं. इन क्षेत्रों में नली- गली की योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी. अगर जनता हमें मौका देती है तो इन समस्याओं का त्वरित निदान करेंगे. साथ ही क्षेत्र में एक भी बालिका उच्च विद्यालय नहीं है, बच्चियों के लिए विशेष रूप से शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. साथ ही हमारा प्रयास होगा कि क्षेत्र में बालिका उच्च विद्यालय स्थापित कराएं. उन्होंने कहा कि नैली पंचायत में हमारा जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इस क्षेत्र में अधिकांश दलित टोले हैं. जहां गली- नली एवं नल- जल का पानी भी लोगों तक नहीं पहुंचा. जो प्रतिनिधि अब तक रहे उन्होंने जितना काम करना चाहिए, उतना नहीं किया. हमें मौका मिलता है तो जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी.
देखें video
अशोक कुमार भारती (जिला परिषद उम्मीदवार- क्रम संख्या 20 नगर प्रखंड चंदौती)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट