गया: बिहार में पंचायत चुनाव में कई रंग देखने को मिल रहे है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा युवा वर्ग की हो रही है, जो कि सरकार में अपनी हिस्सेदारी पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
पंचायत चुनाव के दौरान बिहार के गया जिला में एक युवक में मुखिया बनने की इतनी हड़बड़ी दिखी की युवक बिना मुहूर्त के ही भगवान सूर्य को साक्षी मानकर शादी कर ली और नई नवेली दुल्हन को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भी करा दिया. शादी के दौरान युवक ने यह वचन दिया, कि उसकी जिम्मेदारी है, कि वह उसे पंचायत चुनाव में जीत दिलाएगा.
देखें video
यह मामला गया, जिले के खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के बिंददौर गांव का है. जहाँ प्रदीप कुमार उर्फ राहुल कुमार पंचायत चुनाव में मुखिया बनना चाहता है. मुखिया बनने के लिए राहुल ने पूरी तैयारी भी कर ली. राहुल ने बताया कि नामांकन के दौरान उसे पता चला कि जाति प्रमाण पत्र संकलन करना होगा, लेकिन किसी कागज की कमी होने के कारण का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया.
जाति प्रमाण- पत्र को रद्द कर दिया गया. उसके बाद उसने आनन-फानन में नौडीहा गांव की ही दांगी समाज की सरिता कुमारी से बिना लगन और बैंड बाजा के ही सूर्य मंदिर में शादी कर ली. इस शादी में वर-वधू पक्ष के लोग मौजूद थे. दुल्हन के पास जाति प्रमाणपत्र है, इसलिए वह चुनाव लड़ सकेगी. राहुल ने अपनी नई नवेली पत्नी को मुखिया पद के लिए नामांकन भी कराया है. आपको बता दें कि राहुल चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर काफी दिनों से गांव में घूम-घूम कर जनसंपर्क कर रहा था. लेकिन अचानक अपने जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने की खबर सुनकर वह परेशान हो गया. राहुल को हर हाल में चुनाव लड़ना ही था. अब इस शादी को चुनावी शादी कहा जा रहा है। इसकी चर्चा हर ओर हो रही है.
देखें video
राहुल कुमार (मुखिया प्रत्याशी)
सरिता कुमारी (दुल्हन)
गया से कुमार सिंह की रिपोर्ट