गया: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बयार पर्व-त्योहार के दौरान भी बहती रही. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान भी प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाते रहे. इसके लिए वे गांव-गांव और टोले-टोले जाकर लोगों से जीत के लिए वोट मांगते देखे गए. छठ पर्व की आस्था पर पंचायत चुनाव भारी नजर आयी. वैसे तो गया जिले के नगर प्रखंड चंदौती में नौवें चरण के तहत 29 नवम्बर को मतदान होना है. लेकिन प्रत्याशी जीत को लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. नगर प्रखंड चंदौती क्षेत्र संख्या 19 से अनीता देवी जिला पार्षद की उम्मीदवार हैं. उनके पति संजू साव एवं समर्थक लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
देखें video
अनीता देवी के पति संजू साव ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्व में भी हमारा अभियान चल रहा है. चुनाव को लेकर पूरी तरह से हम लोग मुस्तैद हैं. पर्व कोई मायने नहीं रखता. जनता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. इसी को ध्यान में रखते हुए पर्व के दौरान भी हम जनसंपर्क कर रहे हैं. क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सड़क और नली की है. आज तक जो लोग जीत कर आए वे क्या कार्य किए ? अब इसका हिसाब जनता लेगी. हम अपने द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत वोट मांग रहे हैं. जनता हमें मौका देती है तो सड़क, नली, गली, नल-जल योजना व शिक्षा में व्यापक सुधार करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच शिक्षा का अभाव है. मौका मिलता है तो युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार की भी व्यवस्था करेंगे.
देखें video
संजू साव (प्रत्याशी पति)
वही चंदौती नगर प्रखंड क्षेत्र संख्या 20 से जिला परिषद की उम्मीदवार रीता देवी ने बताया कि पर्व त्यौहार कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है. लोकतंत्र का पर्व और जनता की सेवा ही सबसे बड़ा त्यौहार है. यही वजह है कि हम छठ पर्व के दौरान भी क्षेत्र में घूम रहे हैं और जनता की समस्या से रूबरू हो रही हूं. क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल और सड़क की है. हमें मौका मिलता है तो जिला परिषद के दायरे में जो भी नल, जल योजना, पेयजल, सड़क सहित अन्य योजनाएं आती है, उनको हम प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का प्रयास करेंगे.
देखें video
रीता देवी (प्रत्याशी- जिला परिषद)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट