गया: आम चुनावों को रक्तरंजित बनाने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की हनक अब उनके कथित लाल इलाके में ही समाप्त हो चुकी है। वोट बहिष्कार के फरमान के बाद जिस इलाके में मतदाता पोलिंग बूथों तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटाते थे, उसी इलाके में पंचायत चुनाव के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की है। आज छठे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान शेरघाटी अनुमंडल के शेरघाटी, आमस और बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्रों में चुनाव संपन्न हुआ। यह सभी प्रखंड क्षेत्र नक्सल प्रभावित माने जाते हैं। परंतु पंचायत चुनाव के दौरान इस बार का नजारा कुछ अलग था। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी थी। स्त्री-पुरुष और बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार के प्रति सजग दिखे।
मालूम हो कि 35 लाख रुपए के इनामी दुर्दांत और शीर्ष नक्सली कमांडर विजय यादव उर्फ संदीप का पैतृक गांव इसी इलाके के बाबू रामडीह है। विजय यादव की 80 लाख की परिसंपत्तियां सरकार जप्त कर चुकी है। भाकपा(माओवादी) पोलित ब्यूरो के सदस्य रह चुके इस नक्सली कमांडर की तलाश बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की पुलिस को लंबे समय से है।
यह वही गया जिला है जहां नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार का ऐलान फरमान कड़ाई से लागू किया जाता था। जिसका मुखालफत करने वालों के विरूद्ध खूनी कार्यवाई की जाती थी। इसके अलावे सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों पर भी नक्सली हमले होते थे।
आज इस बड़े नक्सली लीडर के गांव के लोगों ने ही बरसों बाद इस मिथक को तोड़ दिया है।
देखें video
आज वोटिंग के दौरान गया के डीएम अभिषेक सिंह एवं एसएसपी आदित्य कुमार भी लगातार इस इलाके में गश्त कर रहे थे। वहीं लुटुआ थाना पहुंचे डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने अपील किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हुए लोग चुनाव प्रक्रिया से निडर होकर जुड़ें। किसी को भी किसी से डरने की जरूरत नहीं है। सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वोटिंग करने से लोकतंत्र में आस्था मजबूत होती है। वहीं उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह की हिमाकत ठीक नहीं है, अगर कहीं किसी का कोई इशू है तो उसे बात कर खत्म किया जा सकता है।
देखें video
अभिषेक सिंह (डीएम गया)
वही वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हम लोग स्वयं मतदाताओं से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं। कहीं से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। चाहे किसी भी तरह का क्षेत्र हो कोई भी दबंग मतदान प्रक्रिया को बाधित ना करें। इस बात का ख्याल रखा जा रहा है।
आदित्य कुमार (एसएसपी- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट