विज्ञापन
गया: पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान के पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी. गया जिले के बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंड में 24 सितंबर को मतदान होना है.
ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उक्त दोनों पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए मैदान में रहे प्रत्याशियों ने व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान चलाया. जिले के बेलागंज प्रखंड के अकथू कंचनपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी सुषमा देवी के समर्थकों ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. सुषमा देवी के पति रंजेश कुमार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में समर्थक मोटरसाइकिल, ऑटो व कई वाहनों पर सवार होकर पूरे पंचायत के गॉवो में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों से उनके पक्ष में वोट भी मांगा.
देखें video
इस मौके पर रंजेश कुमार ने कहा कि अकथू कचनपुर पंचायत में आज तक जितने भी मुखिया हुए उन्होंने जनहित में कोई भी व्यापक कार्य नहीं किया. क्षेत्र में नली-गली से लेकर पेयजल तक की समस्या बरकरार है. गांव की सड़कों की भी हालत दयनीय है. किसानों को पटवन के लिए बरसात पर निर्भर रहना पड़ता है. स्कूल तो है पर शिक्षकों की कमी है. स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल है. ना साधन है ना संसाधन है, लेकिन इस बार हम लोगों ने कुछ अलग करने की सोची है. अगर हमें मौका मिलता है तो क्षेत्र में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास से लेकर तमाम वह चीजें जो जनहित में ग्रामीणों को मिलनी चाहिए, उसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
रंजेश कुमार (मुखिया समर्थक)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world
विज्ञापन