गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत गया जिले के 3 प्रखंडों में हुए मतदान के मतों की गिनती जारी है.
गया शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में जिले के आमस व शेरघाटी प्रखंड के मतों की गिनती का कार्य जारी है, जबकि बांके बाजार प्रखंड के मतों की गिनती शहर के जगजीवन कॉलेज में हो रही है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह- जगह ब्रेकेटिंग की गई है एवं पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जिन्हें प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है, उन्हें ही मतगणना स्थल पर प्रवेश करने की अनुमति है. मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. तीनों प्रखंडों के कुल 29 पंचायतों की मतों की गिनती हो रही है. उक्त तीनों प्रखंडों में कुल 3242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. धीरे- धीरे मतगणना के बाद परिणाम आना शुरू हो गया है.
गौरतलब है कि विगत 3 नवंबर को गया जिले के आमस, शेरघाटी एवं बांकेबाजार प्रखंड में मतदान हुआ था. उक्त तीनों प्रखंड नक्सल क्षेत्र में आते हैं. तीनों प्रखंडों के मतों की गिनती का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. परिणाम को लेकर प्रत्याशियों में कौतूहल है. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर सड़कों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है. हर कोई परिणाम जानने को लेकर उत्सुक है. कई समर्थक फूल-माला लेकर सड़कों के किनारे खड़े हैं.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट