सुपौल: पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि पंचायत चुनाव को ले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिले में 174 पंचायतों में चुनाव प्रस्तावित है. जिसमें ग्राम पंचायत के मुखिया के 174, पंचायत समिति सदस्य 244, जिला परिषद के 25, ग्राम पंचायत के सदस्यों के 2427, ग्राम कचहरी सरपंच के 174 तथा पंच के 2427 पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए जिले में 10 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. आयोग द्वारा मतदान को ले जो कार्यक्रम घोषित किया गया है उसमें आयोग द्वारा घोषित द्वितीय चरण जिले का प्रथम चरण होगा. पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन तैयार है.
Exploring world