गया: पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत द्वितीय चरण के मतदान के पश्चात शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में टिकारी एवं गुरारू प्रखंड के मतों की गिनती शुरू हो गई है।
मतगणना कार्य में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त हैं। बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति को गया कॉलेज के गेट से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। प्रवेश पत्र दिखाने पर ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।
गया जिले के टिकारी प्रखंड की मतगणना गया कॉलेज के मानविकी भवन में तथा गुरारू प्रखंड की मतगणना वाणिज्य भवन एवं सीवी रमन भवन में कई जा रही हैं। ईवीएम द्वारा मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर 3 कर्मी तथा बैलट बॉक्स की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर 4 कर्मी तैनात किए गए हैं।
मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गया कॉलेज तथा जगजीवन कॉलेज में नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है। वही देखा जाए तो गया कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है। हर कोई परिणाम जानने को उत्सुक है। टिकारी एवं गुरारू प्रखंड के कुल 34 पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना हो रही है। दोनों प्रखंडों में कुल 3265 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट