गया: शहर के टिल्हा धर्मशाला रोड में आयोजित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला ईकाई की बैठक में दैनिक जागरण के नीरज कुमार को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। वहीं प्रभात खबर के प्रसेनजीत चक्रवर्ती को सर्वसम्मति से जिला महासचिव चुना गया।
जानकारी हो कि शुक्रवार को होने वाले यूनियन के चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष पद के लिए मात्र नीरज कुमार व महासचिव पद के लिए मात्र प्रसेनजीत चक्रवर्ती ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस प्रकार शुक्रवार को आयोजित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक के दौरान अन्य कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं होने के कारण नीरज कुमार को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष तथा प्रसनजीत चक्रवर्ती को सर्वसम्मति से जिला महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष व महासचिव को पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर बधाई दी। मौके पर उपस्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव रंजन सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रताप सिंह, आलोक कुमार, प्रदीप रंजन सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महासचिव को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कमल नयन, श्याम भंडारी, राजेश कुमार मिक्की, राज कुमार राजू, नीरज कुमार, सुजीत कुमार, कुमुद रंजन, रौशन कुमार, अश्विनी कुमार, अजय सिंह, शिवनंदन प्रसाद, उदय शंकर प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश, निर्भय कुमार पांडेय, इमरान अली, सनत मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार मिश्रा, नंदन कुमार शर्मा, रविभूषण सिन्हा, विशाल कुमार वर्मा, अजीत कुमार, पंकज कुमार, जय प्रकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, नीरज कुमार अम्बष्ठ, मनोज कुमार, संजीव सिन्हा, रविशंकर कुमार, श्रवण कुमार, सुजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, विनय कुमार पांडेय, उपेंद्र प्रसाद, सुदीप्तो नाग सहित अन्य पत्रकारों ने यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव को बधाई दी।
देखें video
इस संबंध में निर्विरोध महासचिव पद पर चुने गए प्रसेनजीत चक्रवर्ती ने कहा कि पत्रकार साथियों के द्वारा जो ओहदा दिया गया है, उसका बखूबी पालन करेंगे। बैठक के दौरान गया जिला श्रमजीवी पत्रकार के अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार और महासचिव पद पर हमें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इसके लिए हम सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हैं। साथ ही पत्रकार हित में जो भी कार्य करने होंगे, उसे प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा। पत्रकारों की जो समस्याएं आएंगी उन्हें अविलंब दूर करने का प्रयास करेंगे।
देखें video
प्रसेनजीत चक्रवर्ती (महासचिव- गया जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन)
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।