मोकामा: जिले के घोसवरी थाना अंतर्गत शहरी गांव के पास पाइन टाल के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि दो दिन पूर्व ही मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा क्षेत्र से पुलिस ने एक दंपत्ति का शव बरामद किया था जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है, इसी बीच अपराधियों ने एक युवती की हत्या कर सनसनी फैला दी है.


इधर सूचना मिलते ही घोसवरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने घटनास्थल का जायजा लिया, उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को इसकी तत्काल सूचना दी. एएसपी राकेश कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने निरीक्षण किया और एफएसएल की टीम को इसकी सूचना दी गई. वहीं एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मैं तुरंत यहां पहुंचा हूं और घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है, जिससे प्रथम दृष्टि में यह हत्या का ही मामला प्रतीत हो रहा है. युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पहचान की कोशिश हम लोग कर रहे हैं और आगे की जांच पुलिस कर रही है.
