PATNA बिहार महागठबंधन में दरार अब खुलकर सामने आने लगे हैं. बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. वैसे राजद की ओर से तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि हम कांग्रेस को एक भी सीट देने नहीं जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस को अब भी भरोसा है, कि राजद उन्हें सम्मानजनक सीट दे देगा. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रविवार को कहा, कि शनिवार को हमलोगों की राजद सुप्रीमो लालू यादव से दिल्ली में मिलने की योजना थी. इसी के लिए बिहार से कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आया था, लेकिन हम देर शाम तक इंतजार करते रह गए लेकिन राजद सुप्रीमो की ओर से मिलने का समय मिलना तो दूर फोन तक नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने आलाकमान की ओर से उन्हें, अजीत शर्मा और अखिलेश प्रसाद सिंह को दिल्ली बुलाया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में एमएलसी सीटों के बंटवारे पर एक बार लालू यादव से बात की जानी चाहिए. जब हमारी ओर से लालू यादव को फोन लगाया तो फोन नहीं उठाया गया. वहीं शाम में मीडिया से ही हमें पता चला कि राजद ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. राजद के रवैये से मायूस मदन मोहन झा का कहना है, कि पूर्व में लालू यादव ने कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने की बात कही थी. हमें उनकी बातों पर अब भी भरोसा है. जब तक हमारी राजद से कोई बात नहीं हो जाती हम लालू के पुराने आश्वासन पर सीट मिलने की उम्मीद लगाए हैं. जब तक बात नहीं होती तब तक हमलोग कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर झा ने कहा कि राजद के साथ आगे रहना है या नहीं यह कांग्रेस आलाकमान का निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि हमने राजद पर सीटों को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया है. पिछली बार कांग्रेस ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार राजद ने दो सीटें देने की बात की तो हम उस पर भी तैयार थे, लेकिन राजद की ओर से अब कुछ नहीं कहा जा रहा है. वहीं, तेजस्वी ने साफ तौर पर कह दिया है कि राजद का लेफ्ट पार्टियों के साथ समझौता हो गया है. हमने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं. जल्द ही वे पटना पहुंचने के बाद लेफ्ट के साथ सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. दरअसल बिहार में कुछ महीने पूर्व दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे. उस दौरान राजद और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे और जमकर बयानबाजी हुई थी. यहां तक कि लालू यादव ने तब कांग्रेस नेता भक्त चरण दास को भकचोन्हर (बेवकूफ) दास कह दिया था. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. उपचुनाव में दोनों सीटों पर राजद की हार हुई थी. माना जा रहा है कि तेजस्वी उस हार के लिए कांग्रेस से नाराज हैं. इसी कारण अब वे कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए एमएलसी चुनाव में एक भी सीट नहीं देना चाहते हैं.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण