PATNA बिहार महागठबंधन में दरार अब खुलकर सामने आने लगे हैं. बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. वैसे राजद की ओर से तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि हम कांग्रेस को एक भी सीट देने नहीं जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस को अब भी भरोसा है, कि राजद उन्हें सम्मानजनक सीट दे देगा. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रविवार को कहा, कि शनिवार को हमलोगों की राजद सुप्रीमो लालू यादव से दिल्ली में मिलने की योजना थी. इसी के लिए बिहार से कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आया था, लेकिन हम देर शाम तक इंतजार करते रह गए लेकिन राजद सुप्रीमो की ओर से मिलने का समय मिलना तो दूर फोन तक नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने आलाकमान की ओर से उन्हें, अजीत शर्मा और अखिलेश प्रसाद सिंह को दिल्ली बुलाया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में एमएलसी सीटों के बंटवारे पर एक बार लालू यादव से बात की जानी चाहिए. जब हमारी ओर से लालू यादव को फोन लगाया तो फोन नहीं उठाया गया. वहीं शाम में मीडिया से ही हमें पता चला कि राजद ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. राजद के रवैये से मायूस मदन मोहन झा का कहना है, कि पूर्व में लालू यादव ने कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने की बात कही थी. हमें उनकी बातों पर अब भी भरोसा है. जब तक हमारी राजद से कोई बात नहीं हो जाती हम लालू के पुराने आश्वासन पर सीट मिलने की उम्मीद लगाए हैं. जब तक बात नहीं होती तब तक हमलोग कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर झा ने कहा कि राजद के साथ आगे रहना है या नहीं यह कांग्रेस आलाकमान का निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि हमने राजद पर सीटों को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया है. पिछली बार कांग्रेस ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार राजद ने दो सीटें देने की बात की तो हम उस पर भी तैयार थे, लेकिन राजद की ओर से अब कुछ नहीं कहा जा रहा है. वहीं, तेजस्वी ने साफ तौर पर कह दिया है कि राजद का लेफ्ट पार्टियों के साथ समझौता हो गया है. हमने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं. जल्द ही वे पटना पहुंचने के बाद लेफ्ट के साथ सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. दरअसल बिहार में कुछ महीने पूर्व दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए थे. उस दौरान राजद और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे और जमकर बयानबाजी हुई थी. यहां तक कि लालू यादव ने तब कांग्रेस नेता भक्त चरण दास को भकचोन्हर (बेवकूफ) दास कह दिया था. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. उपचुनाव में दोनों सीटों पर राजद की हार हुई थी. माना जा रहा है कि तेजस्वी उस हार के लिए कांग्रेस से नाराज हैं. इसी कारण अब वे कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए एमएलसी चुनाव में एक भी सीट नहीं देना चाहते हैं.
Saturday, January 18
Trending
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video
- adityapur-rit-earth-enclave-theft आदित्यपुर: आरआईटी के अर्थ एनक्लेव के दो फ्लैटों में दुबारा चोरी; चोरी की घटना cctv में कैद देखें video
- jmm-big-news रांची: झामुमो का बड़ा एक्शन; तीन जिलों को छोड़ पूरे राज्य की सभी कमेटियां भंग; अब नए सिरे से होगा कमेटियों का गठन; 45 दिनों का मिला टास्क
- jamshedpur-attack जमशेदपुर: मकान तोड़कर लौट रही जुस्को की टीम पर पथराव; कुत्तों से कराया हमला; कई होमगार्ड जवानों को कुत्तों ने काटा; जाने क्या है मामला
- adityapur-shiv-kali-mandir आदित्यपुर: वार्ड- 17 के शिव काली मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा विशाल भंडारे के साथ संपन्न