बगहा: पश्चिमी चंपारण के बगहा के दीनदयाल नगर में दियारा जाने के क्रम में एक नाव डूब गई. जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार नाव पर सवार 25 से 30 सुबह तकरीबन 8:30 बजे गंडक पार दियारा खेती बाड़ी को जा रहे थे.
जैसे ही बगहा से दियारा जाने के लिए नाव खुली, नदी के बीच नाव पहुंच गई और देखते ही देखते नदी के भंवर में फंसकर नाव पलट गई. इस घटना में नाव पर सवार 30 लोग नदी में डूब गए. प्रत्यक्षदर्शी भीम साह ने बताया कि नाव नदी के भंवर में फंस गई. जिसके बाद नदी में नाव डूब गई.
नाव डूबने के साथ ही घाटों पर तैनात अन्य नाव चालकों ने नदी में उतर कर लोगों की तलाश शुरू कर दी है. इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के लोग पहुंचकर लोगों की तलाश कर रहे हैं. नदी की धार तेज होने के कारण लोगों को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि नाव हादसे लपाता 11 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया रेस्क्यू स्थानीय लोगों ने किया नाव में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे. नाव पर भैंस भी लदी थी नाव दीनदयाल से खुली थी. नाव जब बीच मझधार में फसी नाव तो भैस इधर उधर भागने लगी और नाव हादसा हो गया. जिसमें 20 लोग लपाता हो गए स्थानीय लोग छोटी छोटी नाव लेकर लापता लोगो का रेस्क्यू किया. वहीं एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि नाव पर 16 लोग सवार थे जिसमें 11 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बाकी लोगों को ढूंढा जा रहा है. बाकी लोग दूसरे साइड में रेस्क्यू किए गए हैं ऐसी सूचना मिल रही है.
Exploring world