मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बीजेपी के कार्यक्रम में गोलीबारी हुई है. घटना मधेपुरा के मुरलीगंज की है, रविवार को दोपहर में बीजेपी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच गोलियां चल गईं. फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से एक कार्यकर्ता घायल भी हो गया.
पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आपसी कहासुनी में फायरिंग की बात सामने आई है. आरोपी पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाई थी.
इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद को भी शामिल होना था. जानकारी के मुताबिक जिले के मुरलीगंज भगत धर्मशाला में भाजपा नेताओं की बैठक होनी थी. इसमें कुछ जदयू नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही थी. उसी दौरान नेताओं में कुछ बातों को लेकर कहासुनी हुई और भाजपा नेता पंकज पटेल ने जदयू नेता संजय भगत को गोली मार दी.
गोलीबारी के बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी. पंकज पटेल को भाजपा ने मधेपुरा लोकसभा प्रभारी बना रखा है. हालांकि विवाद की वजह क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
बैठक हॉल में दर्जनों कुर्सियां को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बैठक से पूर्व भाजपा नेता पंकज पटेल और संजय भगत के बीच लेनदेन मामले को लेकर आपस में झड़प हुई. इसी बात पर पंकज पटेल ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर संजय भगत को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पंकज पटेल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान स्थानीय आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोपी की पिटाई भी कर दी. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक यादव की भी लोगों ने पिटाई की है. वहीं आरोपी खुद गुनाह स्वीकार कर घटना की जानकारी दे रहे हैं.