औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को 2 बजे जारी हुआ. हर साल की तरह इस साल भी औरंगाबाद का जलवा बरकरार रहा है.
कॉमर्स में औरंगाबाद जिले की सौम्या शर्मा एवम रजनीश पाठक ने 475- 475 अंक लाकर पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल लाया है. वहीं तनूजा सिंह ने 474 अंक लाकर दूसरा स्थान, विधि कुमारी व सोनम कुमारी 468- 468 अंक लाकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया है. इसके साथ- साथ साइंस स्ट्रीम में शुभम चौरसिया ने 472 नंबर लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. साइंस का सेकंड टॉपर शुभम चौरसिया ऑटो चालक का बेटा है. उसकी मां गृहिणी है. उसके पिता ऑटो चलाकर परिवार का भरण- पोषण करते हैं.
शुभम मूल रूप से दाउदनगर वार्ड 13 दुर्गा पथ मुहल्ला का रहने वाला है. मैट्रिक में शुभम ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर आठवीं रैंक हासिल की थी.
शुभम ने बताया कि वह टाइम फिक्स कर पढ़ाई नहीं करता है. जब उसे मन करता है, तभी पढ़ाई करता है. सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है. लेकिन जब पढ़ाई से मन उब जाता है, तब ही वह साेशल मीडिया पर आता है. बताया कि हार्ड वर्क कीजिए, आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur