गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास शुक्रवार सरेशाम अज्ञात बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही उसके पास से रुपयों से भरा बैग लेकर भी फ़रार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी राम नारायण सिंह पिछले 7 वर्षों से राजापट्टी के पास सीएसपी चलाते थे. रोज की तरह आज भी दिघवा दुबौली स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर बाइक से अपने सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही पकड़ी मोड़ के पास पहुंचे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने पास रखा बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उसके पेट में लगी, जबतक प्रथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल पहुचाया जाता तबतक उनकी मौत हो गई.
इधर मौके का फ़ायदा उठाकर बदमाश बैग सहित रुपए लेकर फ़रार हो गए. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है, कि मृतक के पास कितने रुपए थे और हमलावर कितने संख्या में थे. राम नारायण सिंह दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. उसके दो छोटे- छोटे मासूम बच्चे हैं.
उन मासूमों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया. वहीं इस घटना को लेकर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. और जिले में CSP संचालकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मांग की. इस बारे में वैकुंठपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि बदमाशों द्वारा सुनसान इलाका देख कर पैसे छीनने की कोशिश की गई थी, जिसका विरोध करने पर गोली मारी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.