गया: गया रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्लेटफार्म संख्या-एक पर 02815 नंदन कानन एक्सप्रेस जो पुरी से आनंद विहार जाती है, उक्त ट्रेन से 46 किलो 6 सौ ग्राम चांदी के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है.
देखें vedio
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि नवरात्रि फेस्टिवल को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 2 लोगों को नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते ही शक होने पर उनके बैग की तलाशी ली गई. तलाशी में उनके पास से 46 किलो 6 सौ ग्राम बरामद किया गया. पूछताछ में कोई वे लोग कोई भी कागजात नहीं दिखा पाये. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों तस्करो ने बताया कि वे बंगाल से उक्त चांदी को लेकर चले थे, जो गया के सर्राफा मंडी में ही डिलीवरी देना था. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति बंगाल के रहने वाले हैं. जिनका नाम विश्वरंजन मोना एवं शुभाशीष मोती है. बरामद चांदी की बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपए आंकी गई है.
देखें vedio
अजय प्रकाश (इंस्पेक्टर- आरपीएफ गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट