गया: गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर इंडस्ट्रियल एरिया के समीप स्थित बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक इंजीनियर अवधेश कुमार के नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थामने पर समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है. अवधेश कुमार को नेशनल पीपुल्स पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चाणक्य सभागार में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जहां समर्थकों ने फूल- माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए.
देखें video
इस दौरान इंजीनियर अवधेश कुमार ने कहा कि बिहार में कांग्रेस, भाजपा और वामदलों के अलावा कोई भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं है. इसलिए हमने अन्य पार्टियों को छोड़कर नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थामा है. जहां हमें बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में शोषण करने का काम किया है. किसानों- मजदूरों को शोषक बना दिया है. यही वजह है कि हम कांग्रेस में नहीं जा सकते हैं. हम भाजपा में विगत दो दशक से राजनीति क्षेत्र में रहे. इस दौरान हमने एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह पार्टी में कार्य किया, लेकिन कुछ कारणों से विगत 6 वर्षों से भाजपा द्वारा हमें निष्कासित कर दिया गया था. बावजूद इसके हम पार्टी के प्रति समर्पित रहे, लेकिन गया एवं बिहार के युवाओं एवं लोगों के बेहतर भविष्य स्थिति को देखते हुए हमने नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थामा है. पार्टी द्वारा हमें बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. हमारा प्रयास होगा कि इस पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें और पार्टी को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है. इसके अलावा मोक्षदायिनी फल्गु नदी को अतिक्रमण मुक्त करा कर अंत: सलिला से सत: सलिला बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसे लेकर हम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अवगत कराएंगे और स्मार पत्र देकर उन्हें लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात करेंगे. इस मौके पर किशोर कुमार, सूरज कुमार, निखत परवीन, ज्ञापन कुमार, नीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
इंजीनियर अवधेश कुमार (प्रदेश अध्यक्ष- नेशनल पीपुल्स पार्टी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट