गया (Pradeep Kumar Singh) भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर गया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया.
इस दौरान शहर के सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के समस्या का समाधान नीतीश कुमार से नहीं हो सकता है.
video
नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बक्सर गए थे. मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर चौसा में विगत 5 महीने से 3-4 मांगों को लेकर किसान धरना पर बैठे हुए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां नहीं गए.
अगर वे किसानों की समस्या का समाधान कर देते, तो समाधान यात्रा सार्थक होती. लेकिन इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार से बिहार का समाधान निकालने वाला नहीं है. ये अपनी पार्टी का ही समाधान निकाल ले, यही बहुत है.
जीतन राम मांझी भी यात्रा कर रहे हैं. जब उनका समाधान नहीं निकाल सके तो मांझी भी यात्रा करने लगे. वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा अपने बेटे के मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर विवेक ठाकुर ने कहा कि जब चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, तो जिस व्यक्ति के अंदर प्रतिभा हो वह भी मुख्यमंत्री बन सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी 25 फरवरी को पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती समारोह के मौके पर किसान-मजदूर समागम का आयोजन किया गया है. इसी का निमंत्रण देने के लिए हम सभी जिलों में जा रहे हैं. उस दिन किसान ही यह तय करेंगे कि वर्ष 2024 का चुनाव किस तरह का होगा ? किसान किसे चाहते हैं ? 2025 के विधानसभा चुनाव में भी किसानों की भूमिका होगी. इन सब बातों को लेकर हम विभिन्न जिलों में जा रहे हैं. साथ ही लोगों को 25 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. वही सुधाकर सिंह के मामले पर उन्होंने कहा कि उनकी अपनी व्यक्तिगत राय है, जो भी टिप्पणी कर रहे हैं, शायद उनके हिसाब से यह अच्छा हो.
बाइट
विवेक ठाकुर (राज्यसभा सदस्य)
Reporter for Industrial Area Adityapur