GAYA पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत गया जिले के गुरुआ व कोंच प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. वहीं मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. चूंकि दोनों प्रखंडों के कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए इन क्षेत्रों में जिला पुलिस के अलावा एसएसबी जवानों द्वारा गश्ती की जा रही है. मतदान कार्य को प्रभावी एवं स्वच्छ बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओ के लिए बॉयोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है. वही सेक्टर दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी द्वारा नियमित गस्ती की जा रही है, ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें. वहीं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है, जो मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगा.
देखें video
वहीं दोनों प्रखंडों के कुल 34 पंचायतों में 489 बूथ बनाए गए हैं. दोनों प्रखंडों के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 57 हजार 267 है. जो 3,777 प्रत्याशियों के भाग का फैसला कर रहे हैं.
देखें video
वही मध्य विद्यालय गुरुआ मतदान केंद्र पर मतदान करने आए ग्रामीण सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. विकास के मुद्दे को लेकर वोट दे रहे हैं. सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसी उम्मीद के साथ मतदान कर रहे हैं. हालांकि मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीमी है, जिससे परेशानी हो रही है.
देखें video
सत्येंद्र कुमार (स्थानीय मतदाता)
वही महिला मतदाता मधु कुमारी ने बताया कि कई बार जो लोग चुनाव जीत कर गए वे द्वारा वापस नहीं आये और ना ही क्षेत्र में कोई काम किया. इस बार वैसे प्रत्याशी को हम चुनेंगे, जो क्षेत्र का विकास विकास करें और सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर लाए.
देखें video
मधु कुमारी (महिला मतदाता)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट