गया: जिले के चंदौती थाना अंतर्गत कटारी हिल के समीप रहने वाले दलित समाज के लोगों ने भू- माफियाओं द्वारा जबरन जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। इस संबंध में सैकड़ों ग्रामीणों ने चंदौती थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी सुरक्षा की मांग की है।
देखें video
इस संबंध में कटारी हिल निवासी रॉबिन कुमार ने बताया की यह जमीन हमारी है। हम लोग बाप-दादा के जमाने से यहां रहते आये हैं। गरीब लोगों के बसने के लिये सरकार ने सभी परिवारों को 3-3 डिसमिल जमीन का परवाना दिया है। यह जमीन मौजा कटारी चंदौती थाना नंबर 182, खाता नंबर 297 प्लॉट 449 रकबा 50 डिसमिल अनवाद बिहार सरकार है। लेकिन कुछ लोग हमें भ्रमित कर हमारी जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं। यहां पर आए लोगो का कहना है कि कटारी पहाड़ के आस पास जितना भी जमीन है, वह श्रम संसाधन विभाग के इएसआईसी के द्वारा ले लिया गया है। यह कहकर हमे रोज डराया धमकाया जाता है। पूर्व में भी इस नाम पर भ्रमित जमीन पर कब्जा किया गया है और अन्य लोगों से बेच दिया गया है। हम सरकार से मांग करते है कि हमे न्याय दिलाएं। कुछ लोगों ने आकर हमें कहा कि यहां पर श्रम संसाधन इएसआईसी डिस्पेंसरी के लिए 10 बेड का अस्पताल बनेगा। वह हम सब के लिए अच्छा होगा। लेकिन पता करने से यह जानकारी मिली कि 50 डिसमिल जमीन चिन्हित कर भेजा गया है। जिस जमीन को चिन्हित कर भेजा गया है, वह 50 डिसमिल से और अधिक है, जो अभी खाली पड़ा हुआ है। हॉस्पिटल के नाम पर आस-पास की बची हुई जमीन को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। हमलोगो को धमकी दिया जाता है कि यह जगह खाली कर दें नहीं तो जेसीबी के द्वारा बाउंड्री को नष्ट कर दिया जाएगा। पूछे जाने पर यह कहते हैं कि बची हुई जमीन पर ट्रैक्टर का शोरूम खोलना है। इस संबंध में हम लोगों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रॉबिन कुमार (स्थानीय दलित युवक)
वहीं स्थानीय दलित महिला उमा देवी ने बताया कि सरकार ने हमें परवाना देकर जमीन दिया। अब जब घर बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू करते हैं, तो कुछ लोग आकर हमारे बाउंड्री को ढाह देते हैं। घर खाली कर दूसरी जगह जाने की धमकी देते हैं। अब ऐसे में हम गरीब लोग जाएं भी तो कहां जाएं।
उमा देवी स्थानीय दलित महिला
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट