गया: मंगोलिया से आए 23 सदस्यीय शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने शुक्रवार को बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का परिदर्शन किया. उच्च स्तरीय शिष्टमंडल में मंगोलिया के संसद के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन तथा डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. आज बोधगया अवस्थित विश्व धरोहर महाबोधि महाविहार सभी लोग पहुचे. जहां पर इनका स्वागत बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटि के सचिव एन दोरजे, सदस्य अरविंद सिंह आदि ने किया.
यहां लोगों ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का दर्शन और पूजा अर्चना की. साथ ही पवित्र बोधिबृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया. इसी बोधिबृक्ष के नीचे हजारों साल पहले भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. इस मौके पर महाबोधि महाविहार के रिसेप्शन हॉल में गया के डीएम अभिषेक सिंह द्वारा मोमेंटो भी प्रदान किया गया.
इसके बाद शिष्टमंडल में शामिल लोग श्रीलंकाई महाविहार का भ्रमण करने गए. जहां उन्होंने भगवान बुद्ध के अस्थि कलश को नमन किया. इसके बाद मंगोलिया महाविहार का भी परिभ्रमण किया गया. इसके बाद शिष्टमंडल में शामिल लोग एक निजी होटल पहुंचे जहां उनके आवासन की व्यवस्था की गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर संध्या सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा, कि अंतर्राष्ट्रीय शिष्टमंडल के आने आने से बोधगया को लेकर अच्छा संदेश गया है. शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने महाबोधि मंदिर का दर्शन कर खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया है. शिष्टमंडल के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं यातायात की बेहतर व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि इस शिष्टमंडल के आने से मंगोलिया- भारत का संबंध भी आपस में मजबूत होगा.
video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट