गया: बिहार के गया जिला स्थित ज्ञानभूमि बोधगया में रहकर असहाय बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करने वाली फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी ने दलित समाज के बच्चों के साथ अपना 81वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने बोधगया प्रखंड के इलरा गांव स्थित महादलित टोले में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए अपनी संस्था मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से एक नॉन फॉर्मल स्कूल का उद्घाटन किया. विद्यालय का उद्घाटन डॉ. जेने पेरे, बोधगया की जिला पार्षद ज्योति कुमारी पासवान, समाजसेवी मुन्ना पासवान सहित अन्य लोगों ने फीता काटकर किया. इस दौरान मम्मी जी ने गरीब और दलित बच्चों को केक काटकर खिलाया.
देखें फोटो
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. जेने पेरे ने कहा कि अपने 81वें जन्मदिन को महादलित बस्ती में गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ मनाकर वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के दौरान होने वाली परेशानियों को देखते हुए उन्होंने इस स्थान पर विद्यालय के संचालन का निर्णय लिया है. इस गांव के लोग बहुत ही गरीब हैं. ऐसे में छोटे- छोटे बच्चों की शिक्षा को देखते हुए यहां स्कूल खोला गया है. यहां जो बच्चे अच्छा करेंगे, उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए बोधगया स्थित संस्था में नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था करूंगी. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए इस गांव के जरूरतमंद 81 ग्रामीणों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया है. बच्चों से कहना चाहती हूं कि वे पढ़-लिखकर आगे बढ़े और अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करें.
देखें video
डॉ. जेने पेरे (फ्रांसीसी समाजसेवी महिला)
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि गरीबों व अनपढ़ लोग बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते. इस गांव के अधिकतर बच्चे शिक्षा के अभाव में प्लास्टिक व अन्य चीजों को चुनने का कार्य करते हैं. ऐसे में उनकी शिक्षा को देखते हुए फ्रांसीसी महिला मम्मी जी द्वारा यहां स्कूल खोला गया है, जो बच्चे यहां अच्छा करेंगे, उन्हें बोधगया स्थित बोर्डिंग स्कूल में आगे की पढ़ाई के लिए भेजा जाएगा. जहां उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मम्मी जी के 81 वर्ष पूरे होने पर 81 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. साथ ही बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह भी किया गया है.
देखें वीडियो
मुन्ना पासवान (स्थानीय समाजसेवी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट