BIHAR जिस बाप के चार चार बेटों ने चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के दांत खट्टे कर दिए , उस बाप की संपत्ति पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की घटना ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. जिसने भी यह घटना सुनी उसे विचलित कर दिया है.
देखें video
दरअसल पूरा मामला गया जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी गांव का है. फौजी के पिता सत्य नारायण सिंह ने गया के एसएसपी आदित्य कुमार की जनता दरबार में पहुंचकर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. दबंगों ने उनके जमीन पर जबरन लगे लहराते फसल को रौंद डाला है.
दुश्मन देश चीन के साथ गेलवान और कश्मीर घाटी में दुश्मनो की फौज के दांत खट्टे कर देने वाले फौजी के पिता की दर्द का एहसास गया की पुलिस को नहीं है. उल्टे स्थानीय थाने की पुलिस पर दबंगों के पक्ष में तथाकथित काम करने का आरोप फौजी के जवान के पिता ने लगाया है. पूर्व में भी फौजी पिता के भाई की भी हत्या दबंगों द्वारा कर दी गई थी. तब से लेकर अब तक पुलिस के आगे गुहार लगाते- लगाते थक चुके हैं.
देखें video
पीड़ित सत्य नारायण सिंह ने कहा कि उनके 5 पुत्र हैं. जिनमें से 4 पुत्र सेना के जवान हैं. एक पुत्र विकलांग है जो हमारे साथ रहता है. ऐसे में गांव के ही दबंगों की नजर हमारी जमीन पर है. पूर्व में भी हमारे भाई की हत्या कर दी गई थी. तब से मुकदमा चला आ रहा है. अब हमें और हमारे विकलांग पुत्र को अकेला देख जबरन हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. कुछ दिन पहले हरी-भरी फसल पर गांव के ही दबंगों ने जेसीबी चलाकर फसल को नष्ट कर दिया. जब इसकी जानकारी थाने में दी तो उल्टे हमें ही 9 घंटे तक थाने में बैठाकर रखा गया. स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लाचार होकर वरीय पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाएं हैं. हम चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें. हमारे पुत्र देश की सेवा में लगे हैं. लेकिन हमें ही न्याय नहीं मिल रहा है. अगर यही हाल रहा तो हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे.
देखें vedio
सत्य नारायण सिंह (फौजी के पीड़ित पिता)
वही सत्य नारायण सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी मेहनत से हम लोगों ने फसल तैयार की थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व दबंगों ने 2 जेसीबी मशीन लगाकर फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. जब इसकी सूचना थाने को दी गई तो बुनियादगंज थाने की पुलिस आई और खेत पर जाकर मुआयना भी किया, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस का यह रवैया कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि मैं खुद मद्रास रेजीमेंट में था, लेकिन दुर्घटना होने के कारण पैर से विकलांग हो गया. तब से मैं और मेरे पिता ही गांव में रहते हैं, ऐसे में दबंगों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. पहले हम देश के लिए लड़े थे और अब अपने लिए लड़ रहे हैं. आखिर यह कैसी व्यवस्था है? हमें न्याय कहां मिलेगा?
देखें video
सुधीर कुमार सिंह (रिटायर्ड फौजी)
वही पीड़ित सत्य नारायण सिंह के छोटे भाई सुरेश सिंह ने बताया कि हमारा भी पुत्र आर्मी में है, बावजूद इसके हम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. दबंगों ने जेसीबी से फसल को बर्बाद कर दिया. थाना को सूचना देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे हमारे ही परिवार को प्रताड़ित किया गया. थाने के पदाधिकारियों का ऐसा व्यवहार सही नहीं है. दबंग लगातार जमीन कब्जा करने की नियत से हमें परेशान कर रहे हैं और बार-बार जमीन छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
देखें video
सुरेश सिंह (पीड़ित के छोटे भाई)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट