गया/ Pradeep Ranjan रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ शहर में जोरदार विरोध- प्रदर्शन हुआ. राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना और महाराणा विचार मंच और करणी सेना के पदाधिकारियों और सदस्यों ने टावर चौक पर सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका.

प्रदर्शनकारियों ने समाजवादी पार्टी और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सांसद रामजी लाल सुमन सार्वजनिक रूप से क्षत्रिय समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो करणी सेना और महाराणा विचार मंच बड़ा आंदोलन करेगा. जरूरत पड़ी तो संगठन किसी भी हद तक जा सकता है. संगठन ने समाजवादी पार्टी प्रमुख से भी कार्रवाई करने की मांग की है.
वही राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के महासचिव अनुपम कुमार सिंह ने ऐलान किया कि 12 अप्रैल को आगरा में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. खुलेआम चेतावनी दी कि पिछली बार हम खाली हाथ गए थे. इस बार ईंट से ईंट बजा देंगे. करणी सेना और महाराणा विचार मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि राणा सांगा के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.t
इतिहास से छेड़छाड़ और वीरों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को करारा जवाब मिलेगा. इस मौके पर नागेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, राम छबीला सिंह, राणा जय सिंह, शैलेंद्र कुमार, भोला सिंह, रवि कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पहाड़ी सिंह, राज रंजन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा.
बाइट
अनुपम कुमार सिंह (महासचिव- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना)
