गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अतिया गांव में पति ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी पत्नी की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि पति पप्पू यादव पत्नी पर मायके से बंटवारा कर जमीन लाने की मांग कर रहा था.
इस बात को लेकर अक्सर पत्नी को मारपीट किया करता था. पत्नी सविता देवी गया जिला के ही मगध मेडिकल थाना के नीमा गांव की रहने वाली थी.
video
मृतका के चाचा चौथी यादव ने बताया कि सविता की वर्ष 2014 में शादी हुई थी. जिसके बाद से अक्सर उसका पति मायके से बटवारा कर जमीन दिलाने लिए प्रताड़ित करता था. इसके लिए वह मारपीट भी करता था. इसकी जानकारी सविता के द्वारा परिजनों को कई बार दी गई. अंततः जमीन के लिए पति ने तकिया से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. उसके शरीर पर भी धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं. इस मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बाइट-
चौथी यादव (मृतिका के चाचा)
वही इस मामले में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की बारीकी से जांच करने के लिए कहा गया है.
बाइट
हरप्रीत कौर (एसएसपी- गया)