गया: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का निरीक्षण लगातार जारी है. इसी क्रम में गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी आदित्य कुमार, सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई अधिकारियों ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी सूर्यकुंड, देवघाट, केंदुई घाट, झारखंडे घाट सहित कई प्रमुख घाटों पर गए एवं साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए.
Video
इस दौरान शहर के वार्ड संख्या 40 के पार्षद प्रतिनिधि सुदामा कुमार दुबे ने कहा कि सूर्य कुंड जाने के रास्ते में विगत कई दिनों से 3 जगह नाली टूटा हुआ था. जिसके जीर्णोद्वार लिए कई बार हमने निगम प्रशासन से गुहार भी लगाई थी, लेकिन कार्य नहीं किया गया.
Video देखें
अब छठ पर्व को देखते हुए आनन- फानन में एक दिन पूर्व तीनों नाली के चेंबर को बनाया गया है, जो टेंपरेरी व्यवस्था है. एक दिन पहले बनने वाले नाली के की गुणवत्ता क्या रह जाएगी ? यह अपने आप में बड़ा प्रश्न है. निगम प्रशासन ने सिर्फ खानापूर्ति की है. उन्होंने कहा कि निगम की इस व्यवस्था से मोहल्ले वाले खुश नहीं हैं. हम निगम के अधिकारियों से मांग करते हैं कि स्थाई तौर पर नाली के चेंबर को बनाया जाए, ताकि छठ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं आसपास के मुहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
Video देखें
सुदामा कुमार दुबे (पार्षद प्रतिनिधि- वार्ड संख्या 40)
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।